हम सभी जानते हैं कि तू नेचर को बेलेंस करने में लगा है।
हे मेरे प्रभु.... तेरा जादू चल गया। इस जहान की सड़कें खाली हो गईं हैं। सारे आलम में शुद्ध हवा का झोंका चल रहा है। सारे पेड़ पोधे हवा में झूम रहे हैं। समुंदर में चलने वाली बड़े बड़े जहाज रुक गए हैं। जिससे समंदर को अब कोई गंदा नहीं कर रहा। लोग नॉनवेज खाना छोड़ रहे हैं तो मछलियां, और चूजे मस्ती में ड…