1___ अगर आपके हाथ पैर दिमाग दिल सभी सक्रिय हैं तो आप आप बूढ़े नहीं है
2-___अगर आपको जीवन भर मेहनत करके कमाए हुए अपने रूपए पैसे खर्च करने का अधिकार है तो आप बूढ़े नहीं है
3___अगर आपको समाज में परिवार में हो रहे सही को सही और गलत को गलत कहना आता है तो आप बूढ़े नहीं है
4_____अगर आप केवल अपने बारे में नहीं सोच कर घर परिवार समाज देश के बारे में भी चिंता करते हैं तो आप बूढ़े नहीं
5___ अगर आप केवल सफेद बाल और रिटायर्ड हो जाना को बुढ़ा मानते है तो यह बुढ़ापा नहीं
क्योंकि विदेशों में तो सुनहरे ग्रे बाल कुदरती तौर पर होते हैं तो सफेद बालों का बुढ़ापे से कोई लेना देना नहीं है
बुढ़ापे की पहचान
1___ अगर आप केवल बीमारी के बारे में ही सोचते और बात करते हैं करें तो बुढ़ापा है
2____अगर आप अपने कमाए हुए पैसे को खराब आदतों में खर्च करें तो यह बुढ़ापा है
3____ अगर आप अपनी आंखों के सामने हो रहे अत्याचार पर प्रतिक्रिया नहीं करते तो आप बूढ़े हैं
4___अगर आप अपने पैसों को दूसरों के हिसाब से खर्च करते हैं बूढ़े हैं
5,___अगर आप उत्साही नहीं है , प्रकृति से, पर्यटन से ,धर्म से, अच्छी आदत,अच्छी बातों से ,अच्छी नियत से, आपका कोई लेना-देना नहीं है तो आप बूढ़े हो
बुढ़ापा ईश्वर प्रदत नहीं है ,
केवल सोच है
अगर ऐसा बचपन से ही सोचा जाए तो
तो आप पैदाइशी बूढ़े हैं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻